Fiverr CPA

ब्रिटेन à...

Titile

ब्रिटेन में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के 50,825 नए मामले एक सप्ताह में सामने आए हैं | विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) ने कहां है की कोरोना डेल्टा वेरिएंट लगभग 100 देशों से ज्यादा मैं फैल चुका है | यह आने वाले कुछ दिनों में सबसे तेज गति से बढ़ने वाला वेरिएंट बन जाएगा और यह दुनिया के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक संक्रमण वेरिएंट होगा | अभी सबसे ज्यादा ब्रिटेन में वेरिएंट के संक्रमण में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है 2 जुलाई 2021 के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह इस वेरिएंट के 50,825 लोगों के संक्रमण होने की पुष्टि हुई है | कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का स्वरूप सबसे पहले पहचान भारत ने की थी | पिछले एक हफ्ते में डेल्टा बी1.617.2 वेरिएंट से काफी लोग संक्रमण हुए लगभग 50,825 नए संक्रमण मामले सामने आए हैं | और 42 मरीज उप-स्वरूप डेल्टा एवाई.1से संक्रमित हुए हैं जिसके बाद संक्रमित लोगों में के417 एन बदलाव के बाद (म्यूटेशन) देखने को मिला है और आशंका है कि इसमें वैक्सीन के प्रति अधिक प्रतिरोधक क्षमता होगी |

  0 Votes    0 Comments   Share   Add Bookmark

Comments

Please login or register to comment